बैंक में पैसे जमा करने को लेकर हो रही परेशानी, एसडीएम से मिले व्यवसायी

समस्या को लेकर एसडीएम से मिले व्यवसायी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 1:45 AM

धनबाद .

बैंकमोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को व्यापारियों से बैंक परिसर में रुपये जब्ती की घटना को लेकर एसडीएम उदय रजक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. एसडीएम ने चेंबर की पीड़ा को ध्यान से सुना व व्यापारियों को हो रही परेशानियों पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने त्वरित करवाई करते हुए कल की घटना पर जांच के आदेश दिये. साथ ही साथ बैंक मोड़ चेंबर को आश्वस्त किया कि भविष्य में व्यापारियों को बेवजह परेशान नहीं किया जायेगा. कल जब्त किये गये रुपये भी रिलीज कमेटी के द्वारा जल्द से जल्द व्यापारियों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. एसडीएम ने इस समस्या को उपायुक्त के संज्ञान में भी रखने का आश्वासन दिया. आम व्यापारियों से आग्रह है कि चुनाव आयोग के नियमों के मद्देनजर बैंक में, घर एवं दुकान ले जाने के क्रम में उचित दस्तावेज साथ में अवश्य रखें. प्रतिनिधिमंडल में बैंक मोड़ चैंबर के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी शामिल थे.

मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रवाना हुए बीसीसीएलकर्मी : केंदुआ.

लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग करने के उद्देश्य से कुसुंडा एरिया की ओर शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. एरिया प्रशासनिक अधिकारी उमंग ठक्कर ने कहा : जिला प्रशासन व बीसीसीएल मुख्यालय के निर्देश पर जीएम के मागदर्शन में आस-पास के कालोनियों में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय परिसर से कर्मियों को रवाना किया गया. जागरूकता अभियान में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version