ढुलू के घर की तलाशी में हो रही परेशानी, बंद हो जाता है दरवाजा
लेढ़ीडूमर में पूर्व मंत्री ओपी लाल के भतीजे की जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने एवं पिस्तौल दिखा जान से मारने के मामले में सोमवार को केस के अनुसंधानकर्ता नीरज कुमार अदालत पहुंचे.
धनबाद : लेढ़ीडूमर में पूर्व मंत्री ओपी लाल के भतीजे की जमीन पर कब्जा करने, रंगदारी मांगने एवं पिस्तौल दिखा जान से मारने के मामले में सोमवार को केस के अनुसंधानकर्ता नीरज कुमार अदालत पहुंचे. उन्हाेंने न्यायिक दंडाधिकारी मिस संगीता की अदालत में आवेदन दायर कर विधायक ढुलू महतो के खिलाफ सर्च वारंट देने का आग्रह किया. उन्हाेंने कहा कि ढुलू के घर की तलाशी में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है. वहां जाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया जाता है. अदालत ने आइओ को फटकार लगाते हुए सर्च वारंट देने से इनकार कर दिया.