15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों में किराया को लेकर जिच

जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन साल से हाउस रेंट का भुगतान विभाग ने नहीं किया है. विभाग मकान मालिक के खाते में भुगतान करना चाहता है, वहीं सेविका-सहायिका बकाया भुगतान नकद राशि मांग रहे हैं.

धनबाद.

जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन साल से हाउस रेंट का भुगतान विभाग ने नहीं किया है. केंद्र की सेविका-सहायिकाओं ने बताया कि 2021 से 2024 तक भवन किराया बकाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन के किराये का आवंटन तो आ गया है लेकिन विभाग का निर्देश है कि भवन के किराये की राशि मकान मालिक के एकाउंट में भेजी जायेगी. इसके लिए संचालिका मकान मालिक का एकाउंट नंबर दें. इधर केंद्र संचालिकाओं का कहना है तीन साल तक कौन मकान मालिक किराया बकाया रखेगा. हमें हर माह किराये का भुगतान करना होता है. विभाग ने पहले से कोई सूचना नहीं दी थी. अचानक फरमान जारी कर दिया गया है. पहले हमें हमारे द्वारा भुगतान किया गया किराया विभाग दे दे, उसके बाद मकान मालिक के एकांउट में किराया डालें.

विभाग के आदेश का पालन होगाविभाग का आदेश है कि आंगनबाड़ी केंद्र का हाउस रेंट डायरेक्ट मकान मालिक के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा. इसके लिए सेविकाओं से मकान मालिक का बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग भवन किराया दिया जायेगा. भवन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार होना चाहिए. हर हाल में विभाग के आदेश का पालन करना है.

संचिता भगत, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें