26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर्स के शोषण से परेशान सातवीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल

भौंरा की छात्रा ने बदमाशी से तंग आकर स्कूल से नाम हटवाया

भौंरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झरिया की घटनापीड़ित छात्रा के पिता ने उपायुक्त को पत्र लिख मामले से कराया अवगत-विद्यालय से टीसी कटवाकर पुत्री को ले गये घर

झरिया.

भौंरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झरिया में सातवीं कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा ने कुछ सीनियर छात्राओं के शोषण से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया है. छात्रा के पिता विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र जारी करा उसे घर लेकर चले गये हैं. पीड़िता तिसरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. बताया जाता है कि छात्रा के पिता ने उपायुक्त माधवी मिश्रा को डाक के जरिये पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. छात्रा के पिता परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे. उन्होंने वार्डन से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी पुत्री के साथ विद्यालय के ही सीनियर कक्षा की छात्राओं द्वारा रात में उसके कमरे में जाकर गलत हरकत करने का आरोप लगाया. यही नहीं, छात्रा के पिता ने डाक से उपायुक्त को पंजीकृत पत्र भेज कर मामले को गंभीरता को लेकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि छात्रा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. विगत कुछ दिनों से इसी विद्यालय की सीनियर कक्षा की छात्राएं अक्सर रात में जूनियर कक्षा की छात्राओं के कमरे में घुसकर उनके साथ गलत हरकत करती हैं. जब वे इसका विरोध करती हैं, तब सीनियर कक्षा की छात्राएं मारपीट व धमकी देती है.

क्लास इंचार्ज ने शिकायत को अनसुना किया

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री ने इसकी शिकायत क्लास इंचार्ज से भी की थी. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके बाद पुत्री ने इस घटना के बारे में उन्हें बताया. जब आज वह विद्यालय पहुंच कर इस बात से वार्डन पुतुल कुमारी को अवगत कराया, तो वह भड़क गयीं. कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. छात्रा ने भी कभी कुछ नहीं बताया है. अगर ऐसी कोई बात है, तो इसकी जांच कर दोषी छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. इधर छात्रा के पिता ने विद्यालय से पुत्री का टीसी कटवा कर उसे अपने घर लेकर चले गये.

कोट :

छात्रा के पिता अपनी पुत्री का टीसी लेने आये थे. उस समय उन्होंने कुछ नहीं कहा. विद्यालय के गेट से बाहर जाने के बाद कुछ लोगों ने उनपर दबाव देकर ऐसी कहानी गढ़ कर विद्यालय को बदनाम करने का षडयंत्र किया है. मामला सामने आने पर उन्होंने अपने विद्यालय के कई छात्राओं से पूछताछ की. लेकिन सभी ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया.

पुतुल कुमारी

, वार्डन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें