Dhanbad News : मैथन में अवैध कोयला लदा ट्रक, चालक-खलासी भागे

Dhanbad News : मैथन में अवैध कोयला लदा ट्रक, चालक-खलासी भागे

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:49 PM

Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर मैथन टोल प्लाजा के समीप कोलकाता लेन पर बेलियाद बस्ती के पास सीआइएसएफ ने सोमवार की रात 12 बजे छापेमारी कर 30 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक (डब्लूबी59बी4162) पकड़ा है. ट्रक मैथन के भट्ठा से अवैध कोयला लेकर बंगाल जा रहा था. सीआइएसएफ टीम को देख चालक व खलासी ट्रक को खड़ा कर फरार हो गये. सीआइएसएफ टीम ने मंगलवार की दोपहर ट्रक को मैथन ओपी के हवाले कर दिया. इस संबंध में ट्रक मालिक, चालक व कोयला तस्करों के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि सीआइएसएफ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बताया जाता है कि मैथन ओपी क्षेत्र के बड़मुरी ओसीपी व बंद फाइव के कोलियरी का जंगल कोयला चोरों का हब बन गया है. अवैध खनन कर रात में अवैध कोयला स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है.

अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, सात घायल

इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बड़मुड़ी ओसीपी वर्कशॉप के समीप बंद खदान में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर सोमवार की रात दो डिपो संचालकों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान जमकर लाठीृ-डंडे चले. हथियार भी चमकाने की चर्चा है. घटना में सात लोग घायल हो गये. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को अवैध खदान में सन्नाटा पसरा रहा. इसीएल प्रबंधन व मैथन पुलिस ने घटना से इंकार किया है.

कैसे हुई घटना

: बताया जाता है कि बड़मुड़ी ओसीपी के समीप जंगल में बंद खदान में अवैध खनन हो रहा है. रात में जेसीबी मशीन से कोयला काटा जाता है. अवैध कोयला ट्रैक्टर व पिकअप से से अवैध डिपो में पहुंचाया जाता है. रात में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर दो भट्ठा संचालक के समर्थकों में मारपीट हो गयी. घटना के बाद से तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोग दोनों पक्षों में सुलह कराने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version