बंगाल बॉर्डर से छठे दिन नहीं आया आलू लदा ट्रक, कीमतों में उछाल

बंगाल बॉर्डर से छठे दिन नहीं आया आलू लदा ट्रक, कीमतों में उछाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:10 AM

पश्चिम बंगाल के डिबूडीह चेकपोस्ट पर सोमवार को छठे दिन भी आलू लदे ट्रकों को झारखंड प्रवेश पर रोक लगी रही. बॉर्डर पर आलू लदे ट्रकों की लाइन न लग जाये, इसलिए कोल्ड स्टोरेज से आ रहे आलू लोड ट्रकों को वापस कर दिया जा रहा है. बॉर्डर से लगभग एक किमी पीछे एक-दो ट्रक खड़े दिखे. बंगाल से आलू नहीं आने की सूचना पर बंगाल से सटे झारखंड बॉर्डर के आसपास के बाजारों में 12-15 रुपये किलो बिकने वाला पुराना आलू 30 रुपये व नया आलू 40 रुपये की दर से बिक रहा है. प्याज 50-60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सूत्रों के अनुसार रविवार रात को दो तीन ट्रक बैरियर तोड़ कर झारखंड में प्रवेश कर गये. उसे देखते हुए बंगाल पुलिस आलू लदे ट्रकों के प्रति और भी अधिक सख्ती बरत रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version