Dhanbad News: रास्ते में बेच दिया 15 लाख का पेंट, ट्रक मालिक व चालक गिरफ्तार
Dhanbad News:पूर्णिया से धनबाद लाया जा रहा 15 लाख का पेंट ट्रक मालिक व चालक ने रास्ते में बेच दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Dhanbad News:बिहार के पूर्णिया जिले से धनबाद लाया जा रहा 15 लाख रुपये का पेंट (नेरोलेक कंपनी) ट्रक मालिक और चालक ने रास्ते में देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को मिलीभगत से बेच दिया. पूर्णिया पुलिस ने ट्रक को पूर्वी टुंडी के शंकरडीह से बरामद कर लिया है. पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक पूर्वी टुंडी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव निवासी सरफुद्दीन अंसारी व ट्रक मालिक पुटकी के शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को पूर्णिया ले गयी.
मुनीडीह का रहने वाला है ट्रक मालिक
इस संबंध में पूर्वी टुंडी थानेदार तारीक वसीम ने बताया कि गिरफ्तार चालक सरफुद्दीन अंसारी ने पूछताछ में बताया कि ट्रक से माल बेचने पुटकी थाना क्षेत्र के मुनीडीह शास्त्रीनगर कॉलोनी निवासी ट्रक मालिक ललन यादव भी शामिल था. इसमें कई लोग संलिप्त हैं. पुलिस ने बेचा गया पेंट देवघर से बरामद कर लिया है. चालक ने अन्य लोगों के सहयोग से देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र में बेचा गया था.
देवघर में बेचा गया पेंट बरामद
बिहार के पूर्णिया से एक नवंबर को लगभग 15 लाख रुपये का नेरोलेक कंपनी का पेंट लेकर ट्रक धनबाद के लिए चला था. पुलिस ने ट्रक को शुक्रवार की रात पूर्वी टुंडी के शंकरडीह पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया. ट्रक पर लदा लगभग 15 लाख का पेंट चालक व ट्रक मालिक ने अन्य लोगों की मिलीभगत से नारायणपुर थाना क्षेत्र में बेच दिया था. पकडे़ जाने के डर से चालक शंकरडीह में ट्रक खड़ा कर फरार हो गया था. दो नंवबर को माल की डिलीवरी में होनी थी, लेकिन माल नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी ने छानबीन शुरू की. पूर्णिया पुलिस को दी गयी. इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने ट्रक को पूर्वी टुंडी के शंकरडीह से बरामद किया. ट्रक पर लदा पेंट बेच दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है