24 घंटे बाद पत्थर में फंसा मिला नदी में बहे ट्रक मालिक का शव
शव 24 घंटे बाद मिला
निरसा थाना क्षेत्र के नयाडांगा कली मंदिर के समीप खुदिया नदी में स्नान करने के दौरान गुरुवार की सुबह बहे ट्रक मालिक सचिन यादव (24) का शव करीब 24 घंटे के बाद शुक्रवार की सुबह सात बजे खुदिया नदी भुइंयाडीह चूड़ाईनाला के पास मिला. पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. परिजन शव को पैतृक गांव बिहार के नालंदा जिले राजगीर ले गये. शुक्रवार की सुबह शौच करने गये लोगों ने नदी किनारे शव को देखा. शव एक पत्थर में फंसा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी. इसके परिजनों ने पहुंच कर शव की पहचान की. सचिन के पिता अवधेश यादव, ससुर सहित अन्य का परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सचिन रिश्ता में चाचा अरविंद यादव सहित एक भाई के साथ निजी काम के लिए कोलकाता गया था. वहां से ट्रक लेकर बिहार लौट रहे थे. इसी क्रम में स्नान करने खुदिया नदी पहुंचे थे. नदी में डूबने से सचिन की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है