सर्विस लेन व मेन रोड़ पर ट्रकों का कब्जा
बन रहे हैं हादसों का कारण
बरवाअड्डा.
जीटी रोड़ सिक्स लेन बनने के बाद भी राहगीरों को लाभ नहीं मिल रहा है. जीटी रोड पंडुकी से खरनी मोड़ (लगभग पांच किलोमीटर) में सर्विस लेन व मुख्य सड़क (सिक्स लेन) पर ट्रक खड़े कर दिये जाने से सर्विस लेन हमेशा जाम रहता है. किसान चौक से जीटी रोड लोहार बरवा तक लगभग एक दर्जन ट्रांसपोर्ट के कार्यालय हैं. ट्रासपोर्टर सड़क पर ही ट्रकों को लगा देते हैं. इसके कारण सर्विस लेन जाम हो जाता है. वहीं मुख्य सड़क पर ट्रकों के खड़ा रहने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर ट्रांसपोर्ट संचालक लड़ने-झगड़ने पर उतर आते हैं. जीटी रोड में बरवाअड्डा, अजबडीह मोड़, पंडुकी, काशीटांड़, उदयपुर, खरनी में ट्रक मुख्य सड़क व सर्विस लेन में खड़े रहते हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. वहीं बाइक सवार फुट ओवर ब्रीज का उपयोग बहुत कम करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रांसपोर्ट संचालक व ट्रक चालकों पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है