Dhanbad News: नाबालिग से दुष्कर्म के मुजरिम को बीस वर्ष कैद की सजा
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने दोषी बर्धमान जिले के गौरंगडीह बाजार आसनसोल निवासी रवि साव को 20 वर्ष कैद व दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई.
धनबाद.
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने सजा की बिंदु पर फैसला सुनाया. अदालत ने मामले में दोषी बर्धमान जिले के गौरंगडीह बाजार आसनसोल निवासी रवि साव को 20 वर्ष कैद व दस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई. अभियोजन का संचालन अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश ने किया. अदालत ने पांच दिसंबर को उसे दोषी करार दिया था. प्राथमिकी पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना धनबाद में 25 सितंबर 2023 को दर्ज की गई थी. इसके मुताबिक वर्ष 2019 में पीड़िता की मुलाकात रवि साव, दूर का रिश्तेदार लगता है, से एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. रवि ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर कई बार उसका यौन शोषण किया और इसका फोटो व वीडियो बना लिया. 11 मई 2023 को पीड़िता की शादी हो गई. वह अपनी ससुराल धनबाद में रहने लगी. यहां एक मॉल में वह काम करती थी. रवि यहां भी उसका पीछा करता था. वह उसकी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. दिनांक 23 सितंबर 2023 को उसने फोटो व वीडियो वायरल कर दिया.नाबालिग से छेड़खानी के दोषी ट्यूटर को तीन वर्ष कैद
धनबाद.
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में शुक्रवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू कार्मिक नगर धनबाद निवासी शिक्षक संजय राउत को पोक्सो एक्ट की धारा 8 में दोषी पाकर तीन वर्ष कैद एवं दस हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं देने पर एक माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी. प्राथमिकी पीड़िता के पिता की शिकायत पर सरायढेला थाना मे 18 मार्च 2024 को दर्ज की गई थी. इसके मुताबिक संजय राऊत पीड़िता को ट्यूशन पढ़ाता था. 17 मार्च 2024 को पीड़िता के माता-पिता घर में नहीं थे, इसी दौरान संजय ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की थी. इसका वीडियो पीड़िता ने अपने मोबाइल में बना लिया था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने तीन मई 2024 को अदालत में आरोप पत्र समर्पित किया था. 12 अगस्त 2024 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश ने सात गवाहों का मुख्य परीक्षण कराया था.नीरज सिंह हत्याकांड: सात वर्ष बाद जेल से बाहर निकलेगा संजय सिंह
धनबाद.
नीरज सिंह हत्याकांड में आठ वर्षों से जेल में बंद रंजय सिंह के भाई संजय सिंह को शुक्रवार को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. संजय सिंह के अधिवक्ता मो. जावेद ने बताया कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अंबुज नाथ की खंडपीठ ने संजय सिंह को जमानत दे दी है. संजय सिंह इस मामले में चौथा आरोपी है, जिसे न्यायालय ने जमानत दी है. इससे पूर्व पिंटू सिंह को सर्वोच्च न्यायालय से, रिंकू सिंह व डबलू मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी. हालांकि पूर्व विधायक संजीव सिंह को हाईकोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था.बच्चे देश के भविष्य है, उन्हें सवांरना हम सब का कर्तव्य : प्रधान जिला जज
धनबाद.
बच्चों को विशेष तौर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के सर्वोच्च न्यायालय (नालसा) के निर्देश पर धनबाद में मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए फ्री लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में गठित उक्त कमेटी का अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन को बनाया गया. कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पियूष कुमार, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ के अलावा पैनल अधिवक्ताओं व पारा लीगल वॉलंटियर को भी शामिल किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को डालसा द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देश पर बच्चों को चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड दिया जाएगा. बच्चे देश के भविष्य हैं, उन्हें सवांरना हम सब का कर्तव्य है. कार्यशाला में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने इस यूनिट द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी.गरीबों के बीच डालसा ने बांटे कंबलधनबाद. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर डालसा की ओर से सरायढेला स्थित आश्रय गृह में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले व बेसहारा गरीब महिला-पुरुषों को ठंड से राहत देने के लिए उनके बीच कंबल बांटे गये. अलाव की व्यवस्था की गयी. मौके पर डालसा के एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल शैलेंद्र झा, सुमन पाठक, पीएलबी हेमराज चौहान, राजेश सिंह, डालसा सहायक सौरव सरकार, अरुण कुमार, अनुराग संजय सिन्हा, संतोष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है