14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी पुलिस ने बाइक चोरी में दो आरोपियों को भेजा जेल

हत्या का प्रयास और मारपीट मामले में चार्जशीटेड अभियुक्त और महुदा ओपी में लूट मामले में भी अभियुक्त रह चुका है आरोपी

सिंदरी.

लायंस सिंदरी अस्पताल में शनिवार की रात चोरी की मोटरसाइकिल से शिकायत पेटी ले जाते पकड़ाए युवक सहित एक अन्य सहयोगी को सिंदरी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में सोमवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये युवकों में रोहड़ाबांध निवासी विपुल कुमार वाल्मीकि को लायंस सिंदरी अस्पताल में सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा था. पुलिस के अनुसार विपुल सिंदरी थाना में हत्या का प्रयास और मारपीट मामले में चार्जशीटेड अभियुक्त और महुदा ओपी में लूट मामले में भी अभियुक्त रह चुका है. विपुल की निशानदेही पर रांगामाटी निवासी भवानी बाउरी के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बाउरी को भी मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त पाया गया है. उल्लेखनीय है कि मुकेश कुमार बाउरी के मामा शक्ति बाउरी धनबाद जेल में बंद है. शनिवार को लायंस अस्पताल सिंदरी में पकड़ाये युवक विपुल के खिलाफ एफसीआइ सिंदरी प्रबंधन और लायंस सिंदरी प्रबंधन ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की थी. हालांकि लायंस अस्पताल को-ऑर्डिनेटर प्रशांत पांडेय ने इस मामले को झारखंड के डीजीपी तक को ट्वीट किया था.

टुंडी के बसहा से बाइक चोरी :

दक्षिणी टुंडी के बसहा पोखरिया से सोमवार दोपहर एक बाइक चोरी हो गयी. बताया जाता है कि लाहरबाड़ी का गणेश हेंब्रम धनबाद कोर्ट से वापस अपना घर टुंडी लौट रहा था. बसहा पोखरिया के पास बाइक लगाकर अपने एक रिश्तेदार से मिलने घर के अंदर गया. जब वापस आया तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली. बाद में टुंडी पुलिस ने घटना की शिकायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें