लाखों के लूटपाट में दो गिरफ्तार, लूटे गये सामान बरामद

सफलता. 19 जून को अंगारपथरा वर्कशॉप से लूटी गयी थी सात लाख की संपत्ति

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 2:36 AM

गिरफ्तार अपराधी व जानकारी देते बाघमारा डीएसपी व अन्य. सफलता. 19 जून को अंगारपथरा वर्कशॉप से लूटी गयी थी सात लाख की संपत्ति प्रतिनिधि, सिजुआ बीसीसीएल कतरास एरिया के अंगारपथरा वर्कशॉप से 19 जून को सात लाख के कल-पुर्जे लूटपाट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गये सामान बरामद कर लिया है. यह जानकारी रविवार को बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. डीएसपी श्री मिंज ने बताया कि अपराधियों ने वर्कशॉप में आठ कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूटी थी. सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता : घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. मामले के उद्भेदन को लेकर एसएसपी के निर्देश पर अंगारपथरा ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इसमें जोगता थानेदार राजेश कुमार, तेतुलमारी थानेदार लव कुमार, आरक्षी मनोज बैठा, हवलदार मनोज बाड़ा सहित अन्य शामिल थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार जोगिया पट्टी में छापेकर अमजद अंसारी व कासिम अंसारी को पकड़ा. दोनों से पूछताछ में उनलोगं ने घटना में अपनी संलिप्त को स्वीकार की. दोनों की निशानदेही पर लूटे गये 12 पीस बैटरी, पांच पीस डायनमो, एक मोटर, दो रेडीवाटर बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. छापेमारी चल रही है. विदित हो कि अंगारपथरा वर्कशॉप में मंगलवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल कर आठ कर्मियों को बंधक बना लिया था. अपराधियों ने कर्मी शंकर मिस्त्री व धीरन महतो को मारपीट कर जख्मी करते हुए वर्कशॉप से करीब सात लाख के कई बैटरी सहित कल-पुर्जे लूट लिये थे. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया था. इस संबंध में वर्कशॉप इंचार्ज विकास कुमार की शिकायत पर अंगारपथरा ओपी में लूट का मामला दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version