Dhanbad News : देसी कट्टा व कारतूस के साथ पुटकी से दो गिरफ्तार
एक के विरुद्ध पुटकी थाना में पहले से दर्ज है मामला
पुटकी थाना अंतर्गत करकेंद हटिया मंदिर के समीप से पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा व 7.65 एमएम का चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पकड़े गये अभियुक्तों में मोनू कुमार यादव व दीपू पांडेय शामिल हैं. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करकेंद हटिया मंदिर के समीप पुटकी थाना में दर्ज कांड संख्या 115/ 24 का अभियुक्त मोनू कुमार यादव बैठा हुआ है. उसके पास हथियार भी है. सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.
पुलिस ने की छापेमारी :
पुलिस ने छापेमारी करते हुए मोनू कुमार यादव व उसके साथी दीपू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने मोनू कुमार यादव के पास से दो व दीपू पांडेय के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया. इनकी निशानदेही पर राजकुमार भारती के घर से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया. इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया. छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुअनि अमित कुमार, सअनि बिटिया मडी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है