Dhanbad News:लोयाबाद पुलिस ने बुधवार को तीन दिनों के भीतर कनकनी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी से बैट्री और जेनरेटर चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया है. इसको लेकर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में कनकनी हनुमान बाजार निवासी सागर कुमार विश्वकर्मा तथा कनकनी 12 नंबर निवासी रोहित कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया गया है.
कनकनी जंगल से बैटरी व गोदाम से जेनरेटर का पार्ट्स बरामद
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर कनकनी के जंगल से छह बैट्री और लोयाबाद छह नंबर स्थित एक गोदाम से जेनरेटर के खोले गये कल पुर्जे बरामद कर लिये गये हैं. कंपनी कर्मी फराज इमाम की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में उक्त युवकों का नाम सामने आया था. घटना के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गये थे तथा जोगता में रह रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
27 अक्तूबर की रात हुई थी चोरी
मालूम हो कि 27 अक्तूबर को आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में खड़ा वोल्वो से छह बैट्री तथा 28 अक्टूबर को कैंप के बगल में सायरा के पास से जेनरेटर की चोरी हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक सागर पर लोयाबाद थाना में पहले से एक मामला दर्ज है. मौके पर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआइ सूर्य प्रकाश दुबे, एएसआइ हीरालाल दास, प्रताप उरांव आदि मौजूद थे.
लोयाबाद पुलिस ने गिट्टी लदा वाहन किया जब्त
लोयाबाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात में लोयाबाद मोड़ से गिट्टी लदा एक 407 मालवाहक जब्त किया. मालवाहक पर करीब 200 सीएफटी गिट्टी लदा है. थाना प्रभारी ने बताया कि चालक गिट्टी का कागजात नहीं दिखा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है