24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहगीर से लूटपाट मामले में कट्टा व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

शिकायत के छह घंटे के अंदर हरिहरपुर पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन

हरिहरपुर थाना में गिरफ्तार दोनों युवक व जानकारी देते बाघमारा डीएसपी. शिकायत के छह घंटे के अंदर हरिहरपुर पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन गोमो. हरिहरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पंप तालाब के पास 29 जुलाई की देर रात राहगीर से लूटपाट में देसी कट्टा व एक पल्सर बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार हरिहरपुर निवासी रामनंदन कुमार (22) तथा अरुण दास (22) धनबाद जेल भेज दिया. पुलिस ने घटना की शिकायत के छह घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया. यह जानकारी रविवार को बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने प्रेस वार्ता में दी. एसडीपीओ श्री मिंज ने बताया कि कोरकोट्टा पंचायत के खाटडीह निवासी कामेश्वर केवट 29 जुलाई की रात करीब ढाई बजे अपने रिश्तेदार को रिसीव करने साइकिल से गोमो स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान पम्पू तालाब के पास सुनसान स्थल पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कट्टा का भय दिखाते हुए उससे एक हजार रुपये लूट लिया था. अपराधियों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे वह काफी डरा सहमा था. बाद में हिम्मत जुटा कर शनिवार को हरिहरपुर थाना जाकर पुलिस से घटना की शिकायत की. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना पर दोनों को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया. साथ ही, घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा व काले रंग की एक पल्सर बाइक (जेएच10 सीवी4454) बरामद की. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया. इस संबंध में हरिहरपुर थाना में कांड संख्या 54/2024, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी टीम में हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल, पुअनि सोहन कुमार साहू, नारायण यादव, हवलदार दुर्गा उरांव, आरक्षी नागेंद्र विश्वकर्मा, भागी उरांव, नकुल तूरी, चंदन कुमार बाउरी आदि थे. मुंबई में काम करते थे दोनों, ढाई पहले आया था घर पूछताछ में आरोपी रामनंदन कुमार तथा अरुण दास ने पुलिस बताया कि दोनों मुंबई में काम करते थे. करीब ढाई माह पहले दोनों अपने घर हरिहरपुर आया था. पैसा का अभाव होने पर लूटपाट की योजना बनायी और 29 जुलाई की रात घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें