गोविंदपुर से बाइक से नारायणपुर लेकर जा रहे थे, बड़बाद के बाद वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाये
dhanbad news : एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर लगभग सात किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पूर्वी टुंडी पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये तस्करों में सीजन चंद्र मंडल साकिम भालजोरिया थाना-नाला, जिला जामताड़ा जबकि दूसरा राजकिशोर मंडल उर्फ राजू साकिम नारायणपुर बाजार जिला जामताड़ा शामिल हैं. दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. सोमवार को डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने इस संबंध में पूर्वी टुंडी थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग होते हुए काफी मात्रा में गांजा लेकर मोटरसाइकिल से दोनों युवक नारायणपुर जा रहे थे. बड़बाद जंगल के पास वाहन चेकिंग के दौरान नीले रंग की मोटरसाइकिल संख्या जेएच 21 डी 9800 गोविंदपुर की ओर से जामताड़ा कि ओर जा रही थी, जिसपर एक प्लास्टिक के बोरे के साथ दो युवक सवार थे. चेकिंग देखकर मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया.युवकों ने पुलिस को बताया कि वे गोविंदपुर से उक्त बोरी को लेकर नारायणपुर जा रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि इससे पूर्व भी कई बार धनबाद एवं गोविंदपुर से गांजा लेकर नारायणपुर पहुंचा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि सात पैकेट में जब्त लगभग सात किलो गांजा, एक मोटरसाइकिल तथा दो स्मार्टफोन समेत दोनों युवकों को पकड़ा गया है. डीएसपी ने बताया कि जब्त गांजे की अनुमानित मूल्य लगभग साढ़े चार लाख रुपए है. संभवतः गांजा ओडिशा से लाकर खपाने की योजना थी. प्रेस वार्ता में थानेदार मदन चौधरी, पुअनि राधे बाड़ा, सअनि वीर अभिमन्यु, एसआइ राजेश लोहरा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है