Dhanbad News : रात को दो बाइक आपस में टकरायी, एक सवार ने तोड़ा दम

Dhanbad News : रात को दो बाइक आपस में टकरायी, एक सवार ने तोड़ा दम

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:15 AM

Dhanbad News : भूईंफोड़-भिखराजपुर हीरक रोड पर विजयडीह के पास मंगलवार की रात एक बजे दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में पलानी के महुलटांड़ मिर्धा टोला निवासी विक्रम मिर्धा (21) की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना के बाद विक्रम समेत उसके दो साथियों को तत्काल एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. इसमें दो घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद धक्का मारने वाली बाइक पर सवार लोग फरार हो गये. घटना में महुलाटांड़ में मातम है.

कैटरिंग का काम कर घर लौट रहा था विक्रम

: विक्रम मिर्धा अपने दो साथियों के साथ धनबाद से कैटरिंग का काम कर देर रात बाइक से अपने घर महुलटांड़ लौट रहा था. इसी क्रम में विजयडीह के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पाकर झामुमो नेता जग्गू महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, विकास दास, महुलटांड़ के पवन महतो, चंदन कुमार आदि अस्पताल पहुंचे. मृतक विमल मिर्धा का इकलौता पुत्र था. उसकी मां का निधन कुछ दिन पहले हुआ था. उसकी एक बड़ी बहन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version