झरिया दोबारी पंचायत के दो बूथ डीएवी स्कूल स्थानांतरित
भूधंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लिया गया निर्णय
धनबाद.
लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के झरिया विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 225 एवं 226 (दोबारी पंचायत) भूधंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने इसे 300 मीटर दूर डीएवी हाई स्कूल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था. इसे जिला स्तर पर सामान्य प्रेक्षक, राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की सहमति मिलने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को अग्रसारित किया गया था. इसपर भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त हो गया है. ऐसे में झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 225 एवं 226 (दोबारी पंचायत) के मतदाता अब डीएवी हाई स्कूल में अपने मत का प्रयोग करेंगे.मतदान को लेकर लोक जागरण अभियान चलाएगा विहिप :
गोविंदपुर. धनबाद जिला ग्रामीण विश्व हिंदू परिषद शत- प्रतिशत मतदान के लिए लोक जागरण अभियान चलाएगा. इसके तहत विहिप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील करेंगे. यह निर्णय गुरुवार को जिलाध्यक्ष विपिन मंडल की अध्यक्षता में महुबनी में हुई बैठक में लिया गया. इसमें आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. विहिप का प्रांत प्रशिक्षण वर्ग छह से 16 जून तथा बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आठ से 16 जून तक लगेगा. इसे लेकर प्रशिक्षण वर्ग में जाने वाले कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. बैठक में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, धनबाद विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल, बजरंग दल विभाग सह संयोजक आनंद महतो, जिला उपाध्यक्ष शशिधर गोप, जिला धर्म प्रचार प्रमुख संतोष कुमार, जिला गो रक्षा प्रमुख राकेश वर्मा, सोनाराम महतो, कन्हाई मंडल, सोनू सिंह, मेघलाल महतो, आनंद कुमार, निर्मल कुमार, आदर्श राज आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है