अपने-अपने पति को सुला कर दो दुल्हन बलियापुर से भाग गयीं
कोनारटांड़ गांव के युवक की शादी गोविंदपुर क्षेत्र के एक गांव में पिछले बुधवार को हुई थी
बलियापुर.
बलियापुर में एक ही दिन दो अलग-अलग जगह की दो नयी दुल्हन के पति छोड़ कर भाग जाने की घटना चर्चा का विषय बना हु्आ है. बताया जाता है कि बलियापुर थाना अंतर्गत कोनारटांड़ गांव के युवक की शादी गोविंदपुर क्षेत्र के एक गांव में पिछले बुधवार को हुई थी. शादी का रस्म रिवाज समाप्त होने के बाद दूल्हा-दुल्हन शुक्रवार को बलियापुर स्थित अपने घर पहुंचे. बताया जाता है रात को पति के गहरी नींद में सो जाने के बाद दुल्हन अपना गहना व राशि आदि लेकर रविवार की रात घर छोड़ फरार हो गयी. सुबह अपने कमरे में अपनी पत्नी को नहीं देख पति ने इसकी सूचना परिजनों को दी. फिर दुल्हन के मायके वालों को जानकारी दी गयी. सूचना पाकर मायके वाले भी बलियापुर के उक्त गांव पहुंचे और दुख जताया. दोनों ही पक्ष खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दुल्हन का कोई पता नहीं चल सका है. वहीं खास बलियापुर में भी एक नयी दुल्हन शादी के दो दिन बाद अपने पति को छोड़ कर रविवार की रात फरार हो गयी. किसी पक्ष ने अभी तक थाना में शिकायत नहीं की है. परिजन खोजबीन में जुटे हैं. चर्चा है कि दोनों ही दुल्हन अपने-अपने प्रेमी संग भागी है.बलियापुर में बिजली नदारद :
बलियापुर. बलियापुर क्षेत्र में सोमवार को लगातार आठ घंटे बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद करीब 1:00 बजे क्षेत्र से बिजली गायब हो गयी, जो रात करीब 9:00 बजे नजर आए लगातार 8 घंटे तक बिजली नहीं रहने से इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हुई. पूछे जाने पर बताया गया कि डीवीसी में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है