एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी क्षेत्र की केशरगढ़ बस्ती के नजदीक जमीन पर पड़ी दरारों से हो रही जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आकर बस्ती निवासी राजू कुमार रजक एवं महेश महथा की एक- एक दुधारू मवेशी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार अलसुबह की है. बताया जाता है कि दोनों मवेशी विचरण करते हुए जमीन पर दरारों के बीच पहुंच गयीं. जहरीला गैस की चपेट में आकर दोनों ने छटपटा कर दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर कोलियरी का चक्का जाम कर 14 नंबर हाजिरी घर पर हंगामा किया. उससे तीन घंटे तक कोयला उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. ग्रामीणों का कहना है ब्लॉक दो ओसीपी में संचालित खेमका कैरियर माइंस के बगल से केशरगढ़ बस्ती जाने वाला मुख्य मार्ग है. कुछ दिन पहले जोरदार आवाज के जमीन पर गोफ बन गया था. दरारों से आग की लपटें एवं जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. मौके पर पहुंचे पीओ टीएस चौहान एवं मैनेजर केके दत्ता को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. बाद में पीओ ने दरारों को भराई कराने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पीओ ने मवेशी मालिक को मुआवजा देने तथा ग्रामीणों को पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. मौके पर पंसस सुरेश रजक, दिवाकर महथा, उमेश रजक, मोनू रजक, अवधेश महथा, बलराम गोप, करमा रवानी, बजरंगी ठाकुर, धर्मेंद्र महतो, दिनेश रजक, लखन रजक, शंभु महथा, सकलदीप महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है