28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के दो बाल श्रमिक धनबाद से हुए रेस्क्यू,

डालसा सचिव ने ली जानकारी, आश्रय के लिए बाल गृह बोकारो भेजा गया

धनबाद.

जिला धावा दल धनबाद ने बाल श्रमिक विमुक्ति अभियान के तहत गुरुवार को बैंकमोड़ थाना अन्तर्गत पुराना बाजार, स्टेशन रोड जोड़ाफाटक के आसपास के होटलों, मोटर गैराजों तथा अन्य दुकानों पर अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान हावड़ा मोटर के समीप सुभाष होटल से दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कर सीडब्ल्यूसी धनबाद को सौंपा गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रौशन ने दोनों बच्चों, श्रमायुक्त व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष से बातचीत की. उन्होंने प्रेस को बताया झालसा की देखरेख में डालसा मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है. प्रधान न्यायाधीश के निर्देशानुसार जिले की एजेंसियों के सहयोग से डालसा कई तरह की योजनाएं चला रहा है, ताकि बचपन सुरक्षित रहे. सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने डालसा दफ्तर से पूरे मामले की जानकारी ली. उक्त दोनों बालक 15 दिन से संबंधित होटल में कार्यरत थे. दोनों बाल श्रमिकों को सीडब्ल्यूसी धनबाद के आदेशानुसार झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा तत्काल आश्रय के लिए सहयोग विलेज भेजा गया. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई की गयी. झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के जिला समन्वयक नईमुद्दीन अंसारी ने कहा : ट्रस्ट द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

पूछताछ के बाद जेल भेजे गये नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी

धनसार.

धनसार थाना क्षेत्र दहुआटाड़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जांच मे पाया गया कि आरोपी चंदन साव, संजीत दास, नीरज पासवान और सोनू कुमार बालिग हैं. बाकी दो आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा. बता दे कि दो दिन पूर्व सात लोगों ने मिलकर एक चौदह वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा था. हालांकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. किशोरी की शिकायत पर धनसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. किशोरी का बुधवार को न्यायालय में 164 का बयान कराया गया है. मेडिकल में किशोरी के साथ मारपीट के भी सबूत मिले हैं. सीडब्ल्यूसी को किशोरी ने बताया : वह घनुआडीह में घरों में काम करके अपना जीवन-यापन करती थी. उसके चाचा बिहार में रहते हैं. बिहार में अपना पूरा एड्रेस नहीं बता रही है. पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें