निरसा से जामाताड़ा के दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

जामताड़ा के दो साइबर अपराधी पकड़ाये

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:50 AM
an image

निरसा एसडीपीओ राजत माणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जामताड़ा के दो साइबर अपराधियों को निरसा थाना क्षेत्र (एमपीएल ओपी) के रतनपुर एवं हरिहरपुर के बीच रंगराघुटू के जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में विकास दां, पिता श्री हरि दां, ग्राम बिष्टुपुर, थाना नारायणपुर तथा हरि बोल दां, पिता सुबल दां, ग्राम सोनबाद,जामताड़ा शामिल है. धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. जंगल में साइबर अपराधी साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने मोबाइल सहित 11 संदिग्ध सामान जब्त किया है. इस दौरान एक युवक फरार हो गया. एसडीपीओ श्री बाखला ने अपने कार्यालय में बताया कि प्रतिबिंब एप के माध्यम साइबर अपराधियों का लोकेशन रंगराघुटू जंगल में मिला. सूचना पर वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक भागने में सफल रहा. भागने वाले युवक का नाम समीर दां ग्राम लोकानिया, थाना नारायणपुर है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि रंगराघुटू जंगल से लोगों को मोबाइल के माध्यम से उनके एटीएम, आधार, पैन कार्ड बंद होने का झांसा देकर गोपनीय सूचना एवं ओटीपी प्राप्त करते थे. इसके बाद उनके बैंक खाते से पैसे उड़ाते थे. दोनों के खिलाफ पुलिस ने कांड संख्या 242/24, भादवि धारा 319(2), 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2)/3 (5) 66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट 2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. युवकों के पास से नौ एंड्रायल मोबाइल, दो सिम कार्ड, सादा कागज पर लिखा बहुत सारे मोबाइल नंबर, तिरपाल आदि बरामद किया है. छापेमारी में एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, पुअनि कार्तिक भगत, पवन तिर्की, बोधल कुजूर, निताई कुमार महता, बच्चन राम, चालक घनश्याम उरांव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version