Dhanbad News:झरिया में दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव शुरू

Dhanbad News: झरिया के श्री राणी सती दादी मंदिर में शनिवार से मंगसीर नवमी महोत्सव शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:50 AM
an image

Dhanbad News: झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में शनिवार से दो दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव शुरू हो गया. मंगल पाठ में 151 महिलाएं शामिल हुईं. पंडित मुन्ना पांडेय ने पूजा-अर्चना की. राणी सती दादी का अलौकिक शृंगार किया गया. अखंड ज्योत जलायी गयी. सरिता जालूका व सरोज शर्मा ने मंगल पाठ किया. मंदिर को फूलों व आकर्षक लाइटिंग से सजायी गयी है. मंगल पाठ के दौरान श्रद्धालु दादी जी का जयकारे लगा रहे थे. इस दौरान ‘नारायणी म्हारी नारायणी पालने में झूले नारायणी…, दादी जी मेरे घर आयी, मैं तो झूम झूम बांटे मिठाई…, दादी जी आज थाने मंगल गाना है… आदि भजनों से लोग झूम उठे. कार्यक्रम रात आठ बजे तक चला. स्थानीय भजन मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया.

आज होगी मंगला आरती व दादी जी का शृंगार

दूसरे दिन रविवार को प्रातः छह बजे मंगला आरती एवं पंचधारी भोग पूजन किया जायेगा. बुंदिया भोग आठ बजे, खीर पूड़ी भोग 10:00 बजे लगाया जायेगा. शाम 5:30 बजे दादी जी का शृंगार एवं 6:30 बजे छप्पन भोग लगाया जाएगा. आयोजन को लेकर कमेटी के अरुण झुनझुनवाला, नथमल अग्रवाल, प्रकाश झुनझुनवाला, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, संदीप सांवरिया, अनिल चौधरी, राहुल अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, गोपाल अग्रवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version