26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

जीएसटी विभाग से प्राप्त सभी कारण बताओ नोटिस की सत्यता या वैधता के बारे में सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया

धनबाद.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा जीएसटी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया. कार्यशाला का आयोजन आइसीएआइ जीएसटी व अप्रत्यक्ष कर समिति ने संयुक्त रूप से किया गया था. अंतिम दिन कार्यशाला की अध्यक्षता सीए राजेश मटालिया ने किया. इस दौरान सीए रितेश अरोड़ा और सीए गगन केडिया ने जीएसटी मुकदमेबाजी और अपील दायर करने के बारे में बताया. सीए रितेश अरोड़ा अमृतसर पंजाब से आए हैं. उन्होंने जीएसटी विभाग से प्राप्त सभी कारण बताओ नोटिस की सत्यता या वैधता के बारे में सभी तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. कहा कि सभी सीए को जीएसटी विभाग से प्राप्त नोटिसों पर आंख मूंदकर विश्वास करने की आवश्यकता नहीं है. पहले यह जांच करें कि यह वास्तविक है और कानून के अनुसार वैध है या नहीं. यदि यह वैध नहीं है तो सीए को नोटिस में उल्लिखित बिंदुओं का जवाब देने की आवश्यकता नहीं है. वहीं कोलकाता से आये सीए गगन केडिया ने कहा कि सीए को जीएसटी विभाग के साथ किए हर रिकॉर्ड और संवाद को दस्तावेज में दर्ज करना होगा. इससे अनुकूल निर्णय प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

चार कॉलेजों में छह वोकेशनल कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी वोकेशनल कोर्स (सत्र 2024-27) के लिए चयनित छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट रविवार को जारी कर दी गयी है. जीएन कॉलेज में बीसीए के लिए, पीके रॉय में बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी और बीएससी इन्वॉयरमेंट साइंस के लिए, केबी कॉलेज बेरमो में बीसीए और बीबीए और बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में बीएससी इंवायरमेंट साइंस में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी की गयी है. चयनित छात्र सोमवार से लेकर आठ जून तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कर नामांकन ले सकते हैं. नामांकन लेने वाले छात्रों को 10 जून तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है. 12 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. 12 से 18 जून तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और 20 जून तक नामांकन शुल्क जमा किया जायेगा. 17 जून से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें