dhanbadnews: एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में रक्त का दो दिन का स्टॉक शेष
धनबाद के ब्लड बैंकों में एक बार फिर रक्त की किल्लत हो गई है. एसएनएमएमसीएच स्थित जिले के इकलौते सरकारी ब्लड बैंक में चार ग्रुप का सीमित ब्लड ही स्टॉक में बचा है.
धनबाद.
धनबाद के ब्लड बैंकों में एक बार फिर रक्त की किल्लत हो गई है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) स्थित जिले के इकलौते सरकारी ब्लड बैंक में चार ग्रुप का सीमित ब्लड ही स्टॉक में बचा है. ब्लड बैंक में निगेटिव ग्रुप का एक भी यूनिट रक्त नहीं बचा है. जिससे जरूरतमंद मरीजों के साथ उनके अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है. गंभीर रोगियों को भी जरूरत पड़ने पर डोनर ढूंढना पड़ रहा हैं, वह भी उसी ब्लड ग्रुप का. थैलेसीमिया मरीजों को भी ब्लड मिलना मुश्किल हो गया है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव, बी पॉजिटिव, एबी पॉजिटिव व ओ पॉजिटिव ग्रुप का लगभग दो दिन का ही स्टॉक शेष बचा हुआ है.अति आवश्यक होने पर बाहरी मरीज को उपलब्ध कराया जा रहा ब्लड
विगत एक सप्ताह से एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में रक्त की कमी बनी हुई है. ब्लड बैंक को अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने का भी दबाव है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने बाहरी मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी है. अति आवश्यक होने पर ही बाहरी मरीजों को ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है.अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से की रक्तदान करने की अपील
एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अपील जारी कर विभिन्न सामाजिक संगठन व लोगों से रक्तदान करने की अपील की है. ब्लड बैंक में वर्तमान में रक्त की स्थितिग्रुप-उपलब्ध यूनिटए 8बी 46एबी 5ओ 36ए- 00एबी- 00बी – 00ओ – 00डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है