मैजिक के धक्के से ग्राम रक्षा दल के सदस्य की मौत
सड़क हादसे में टुंडी की एक महिला समेत दो की मौत हो गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 8:26 PM
दुखद. सड़क दुर्घटना में टुंडी में महिला समेत दो की गयी जान, सड़क जाम, गिरिडीह-गोविंदपुर पथ पर शव रखने से लगा जाम
प्रतिनिधि, टुंडी.
दो अलग-अलग सड़क हादसे में टुंडी में एक वृद्ध महिला समेत दो की मौत हो गयी. पहली घटना टुंडी थाना अंतर्गत लोहारबरवा-टुंडी रोड के बसहा जंगल में घटी, जहां कमलपुर के ग्राम रक्षा दल के सदस्य उबिलाल टुडू (50) की मौत रविवार की देर रात हो गयी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव लाया गया, परिजनों व अन्य ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने शाम साढ़े तीन बजे शव को गोविंदपुर-धनबाद मुख्य सड़क पर कमलपुर के पास रख कर उसे जाम कर दिया. उसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर असीम कमल टोपनो पुलिस बल के साथ पहुंचे और वार्ता कर जाम हटाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व 20 लाख रुपये मुआवजे दिलाने की मांग किये जाने के कारण बात नहीं बनी. बाद में घटना की सूचना विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दी गयी. वह नावाडीह प्रचार में थे. उन्होंने वहीं से डीएसपी संदीप गुप्ता को घटना की जानकारी दी तो वह कमलपुर पहुंचे. डीएसपी द्वारा मुआवजा और अन्य लाभ दिलाने का भरोसा दिये जाने के बाद शाम को जाम हटाया गया. मौके पर झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, गुरुचरण बाकी, फूलचंद किस्कू, मैनेजर हेंब्रम, शहादत अंसारी, कनक गुप्ता आदि थे.
कैसे हुई घटना:
ग्राम रक्षा दल के 14 सदस्य कमलपुर जंगल में प्रतिदिन रविवार रात को ग्राम रक्षा दल के सदस्य पहरा देते हैं. रविवार की रात को कुछ सदस्यों को दल ने उबिलाल के साथ टुंडी- लोहारबरवा पथ बाइक से भेजा. बसहा पोखरिया के पास अज्ञात मैजिक वाहन के धक्के से उबिलाल टुडू बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर उसे तत्काल पुलिस ने उठाकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी रात को ही मौत हो गयी.
मृतक के पुत्र की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत :
उबिलाल के एक पुत्र राजेश टुडू की भी तीन वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उसके बाद उबिलाल की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. एक पुत्री अनिता टुडू रेलवे में नौकरी करती है, जबकि दूसरा राजेश टुडू पढ़ाई करता है.
पेंशन उठाने बैंक जा रही वृद्ध महिला को बाइक ने मारी ठोकर, दम तोड़ा :
एक अन्य खबर के अनुसार सोमवार को संग्रामडीह के पास बाइक की ठोकर से सुमोली मंझियाइन (65) की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी. वह संग्रामडीह की रहने वाली थी. वह वृद्धापेंशन उठाने लोधारिया बैंक जा रही थी. उसी दौरान बिसनीपतरा के पास एक बाइक ने महिला को ठोकर मार दी. घायलावस्था में उसे धनबाद ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.