गोंदूडीह में वज्रपात से दो की मौत, चार घायल

बुधवार की शाम आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:26 AM

केंदुआ. बुधवार की शाम आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. मृतकों में कुसुंडा तालाब के पास रहनेवाले सुमित भुइयां (22) व बसेरिया निवासी ललन यादव (40) शामिल हैं. घायल बसेरिया निवासी रिंकू देवी (35), भालो देवी (32), मिथलेश यादव (46) व हरे राम यादव (14) का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बसेरिया के सभी लोग मवेशियों को ढूंढने निकले थे, जबकि कुसुंडा निवासी सुमित भुइयां कतरास इलाके से आउटसोर्सिंग में काम कर अपने घर लौटने के क्रम में कुसुंडा तालाब में हाथ-पैर धोने पहुंचे थे. भालो देवी मृतक ललन यादव की पत्नी है. मृतक ललन यादव के पुत्र हरे राम यादव ने बताया कि शाम लगभग छह बजे घर से बाइक लेकर पिताजी के साथ मवेशियों को ढूंढने निकले थे. इसी क्रम में बसेरिया पांच नंबर स्थित जसमातो स्थान के पास अचानक उनके पिता ललन यादव पर ठनका गिर गया. हम दोनों बाइक समेत गिर पड़े. पिता बेहोश हो गए. स्थानीय लोगो ने गोंदूडीह ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है. गुरुवार को कागजी कार्रवाई करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. ललन यादव दूध का कारोबार करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version