15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड अस्पताल के दो डॉक्टर, पांच नर्स मिले गायब, डीसी ने सीएमडी को पत्र लिख की कार्रवाई की अनुशंसा

धनबाद कोविड अस्पताल के दो डॉक्टर, पांच नर्स मिले गायब, डीसी ने कार्रवाई की अनुशंसा की

धनबाद : धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद को पत्र लिख कर सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगने तथा अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि पिछले 15 दिनों से देखा जा रहा है कि कोविड – 19 अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) तथा डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर, भूली में प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अपनी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार अपने कार्यस्थल पर या तो अनुपस्थित रह रहे हैं अथवा विलंब से आते हैं.

इसमें डॉ विनीता वर्मा, डॉ तुहीना आलोक, नर्स विमला कुमारी, सुमिता दत्ता, आशा अहमद, बिंदु कुमारी तथा इंदु कुमारी शामिल है. उपायुक्त ने कहा कि इनकी अनुपस्थिति तथा कार्य के प्रति लापरवाही दिखाना अत्यंत निराशाजनक तथा अनुशासनहीनता का प्रतीक है. इससे मरीजों का इलाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. आपदा की घड़ी में ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत बिल्कुल अस्वीकार्य है.

उपायुक्त ने बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले सभी चिकित्सकों तथा नर्सों का वेतन कटौती करने एवं उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा शीघ्र करने के लिए बीसीसीएल के सीएमडी से कहा है. कहा कि चिकित्सकों तथा चिकित्साकर्मियों के आनुशासनिक प्रबंधन की जिम्मेवारी सेंट्रल हॉस्पिटल बीसीसीएल के चीफ मेडिकल सुपरवाइजर (सीएमएस) की है.

परंतु वे भी अपने दायित्व का निर्वाहन करने में असमर्थ दिख रहे हैं. इसलिए उनसे भी इस आशय का स्पष्टीकरण पूछा जाए. उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद भी यदि चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अपने कार्य से अनुपस्थित रहेंगे और कार्य के प्रति लापरवाही बरतेंगे तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मरीजों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : सिंह

डीसी श्री सिंह ने कहा कि मरीजों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कुछ डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं. आज सबको अंतिम चेतावनी दी गयी है. अगली बार सीधी कार्रवाई करेंगे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें