14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के तीन लाख 55 हजार बच्चों को पिलायी गयी दो बूंद जिंदगी की

आज व कल घर-घर जाकर छुटे हुए 71 हजार 834 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य

पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के विभिन्न जगहों पर बनाए गए 1886 बूथों पर तीन लाख 55 हजार 84 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलायी गयी. कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में मुख्य समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ बुका उरांव ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन रविवार को चार लाख 26 हजार 918 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था. लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 1912 टीम बनायी गयी थी. पहले दिन लक्ष्य का 82 प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है. सदर अस्पताल स्थित कार्यक्रम स्थल में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, डीएमओ डॉ सुनील कुमार आदि थे.

आज व कल घर-घर जाकर पिलायी जायेगी दवा :

26 व 27 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलायी जायेगी. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छुटे हुए 71 हजार 834 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

गोविंदपुर में 169 बूथों पर दी गयी पोलियो रोधी दवा :

गोविंदपुर प्रखंड के 169 बूथों पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा दी गयी. गोविंदपुर सीएचसी में रविवार सुबह पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी ने एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वेश्वर कुमार, डॉ एच रहमान, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार, विजेंद्र कुमार, चंदेश्वर, मासूम आदि मौजूद थे. सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप दी जाएगी. पूरे प्रखंड में 42000 बच्चों को ड्रॉप देने का लक्ष्य है.

– 1886 बूथों पर 3.55 लाख बच्चों को पिलायी गई पोलियो रोधी दवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें