Dhanbad News: नवोदय की प्रवेश परीक्षा में पकड़ाये दो फर्जी परीक्षार्थी
Dhanbad News: पकड़े गये दोनों विद्यार्थी नवोदय विद्यालय बेनागड़िया के हैं छात्र, अपने शिक्षक के कहने पर बैठे थे परीक्षा में. दोनों बिहार के बक्सर के इतारी के रहने वाले हैं.
Dhanbad News: पकड़े गये दोनों विद्यार्थी नवोदय विद्यालय बेनागड़िया के हैं छात्र, अपने शिक्षक के कहने पर बैठे थे परीक्षा में. दोनों बिहार के बक्सर के इतारी के रहने वाले हैं.Dhanbad News: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, टुंडी में जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा देते शनिवार को दो फर्जी विद्यार्थियों को पकड़ा गया. दोनों फर्जी परीक्षार्थी बिहार के बक्सर जिले के इतारी के रहने वाले हैं. दोनों नवोदय विद्यालय, बेनागड़िया के छात्र बताये जाते हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को टुंडी कोल्हर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित थी. उसमें 143 परीक्षार्थी की जगह पर 111परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. जांच के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के आब्जर्वर दिनेश राम मुंडा को शंका हुई, तो उन्होंने गहन पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया. पकड़े गये छात्रों ने बताया कि एडमिड कार्ड व आधार कार्ड में फोटो बदल कर उन्हें परीक्षा में शामिल कराया गया है. युवकों ने बताया कि बक्सर के एक प्राइवेट शिक्षक उदय कुमार ही इस मामले का मुख्य सरगना है. उन्होंने लगभग एक दर्जन परीक्षार्थियों को टुंडी के दोनों सेंटरों पर परीक्षा में शामिल कराने के लिए वाहन से लाया था. उन छात्रों का मोबाइल भी उसने अपने पास रख लिया था. ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के छात्र ही शामिल हो सकते हैं. इधर, मामले की सूचना मिलने पर टुंडी अंचलाधिकारी जीतेंद्र प्रसाद व टुंडी थानेदार उमाशंकर मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गये.
बच्चों ने कहा
दोनों अन्य बच्चों की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. मामले का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षक को उन दोनों की उम्र ज्यादा दिखी. शक होने पर उन्होंने दोनों परीक्षार्थियों से कड़ाई से पूछताछ की. इस पर दोनों परीक्षार्थियों ने बताया कि वो दोनों जवाहर नवोदय विद्यालय, बेनागड़िया के छात्र हैं. उन दोनों को प्राइवेट शिक्षक उदय ने परीक्षा में बैठने को कहा था. बच्चों ने बताया कि उदय ने ही उन दोनों को स्कूल से छुट्टी दिलवायी और फर्जी एडमिट कार्ड बनवा कर दूसरे की जगह परीक्षा में बैठने को कहा था. परीक्षा में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट महिला पर्यवेक्षिका दीपा सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में टुंडी थाना में लिखित शिकायत की है.पर्यवेक्षक ने दोनों को पकड़ा
परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र प्रोजेक्ट कन्या उवि टुंडी में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त नवोदय विद्यालय बेनागड़िया के शिक्षक डीआर मुंडा ने दोनों को पकड़ा. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब देखा कि उनके स्कूल के बच्चे फिर से परीक्षा दे रहे हैं, तो उन्हें आश्चर्य हुआ और उन्होंने उनसे बात की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.बड़ा रैकेट शामिल
जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. कुछ दिन तक काफी शोरगुल हुआ, फिर मामला शांत हो गया. इस बार भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेठाटांड़ के दो बच्चों की जगह नवोदय के बच्चों से ही परीक्षा दिलायी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है