अवैध कोयले की खरीद-बिक्री में वर्चस्व को ले कोयला तस्करों के दो गुट भिड़े, फायरिंग
कोयला मे वर्चस्व को ले मारपीट, फायरिंग
भौंरा व अमलाबाद ओपी सीमा के कालीमेला बिनोद पुल के पास की घटना, पुलिस ने घटना से किया इंकार जोड़ापोखर
. अमलाबद ओपी क्षेत्र में संचालित अवैध कोल डिपो में कोयले की खरीद-बिक्री में वर्चस्व को लेकर कोयला तस्करों के दो गुटों में सोमवार की रात भौंरा व अमलाबाद ओपी सीमा के कालीमेला बिनोद पुल के समीप जमकर मारपीट हो गयी. इस क्रम में दहशत फैलाने के लिए एक गुट द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग की जान की चर्चा है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. बताते हैं कि बोकारो जिला के अमलाबाद ओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर दामोदर किनारे जंगल में महथा एवं महतो नामक दो कोयला तस्करों का अलग-अलग अवैध कोयला डिपो संचालित है. भौंरा व जोड़ापोखर क्षेत्र की आउटसोर्सिंग परियोजना से कोयला बोरों में भरकर मोटरसाइकिलों से काली मेला स्थित बिनोद पुल के रास्ते दोनों अवैध कोयला डिपो में खपाया जाता है. बताया जाता है कि कोयला चोरों से कोयला खरीदारी को लेकर दोनों डिपो संचालक के समर्थकों के बीच पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. सोमवार की रात साढ़े नौ बजे बिनोद पुल के समीप एक गुट के समर्थकों ने करीब आधा दर्जन कोयला लदी बाइक को रोक दिया. उसे लेकर दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. उसमें संतोष नामक एक युवक का सिर फट गया. इसी दौरान दूसरे गुट के एक समर्थक ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने क्षेत्र में इस तरह की घटना से इंकार किया है. वहीं अमलाबाद ओपी प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, फिर भी जांच करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है