Dhanbad News : पटाखा फोड़ने को ले युवकों के दो पक्ष भिड़े

Dhanbad News :भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा ऊपर बाजार के युवकों व भौंरा हाड़ी पट्टी के युवकों के बीच शुक्रवार की रात पटाखा फोड़ने को लेकर भिड़ंत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 1:14 AM

Dhanbad News : झरिया के भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा ऊपर बाजार के युवकों व भौंरा हाड़ी पट्टी के युवकों के बीच शुक्रवार की रात पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक आपस में भिड़ गये, जिससे भगदड़ मच गयी. घटना की सूचना पर भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम व अनि संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को वहां से खदेड़ कर भगाया. वहीं हाड़ी पट्टी के लोगों को समझा बुझा कर मामला को शांत करा दिया, लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर मामला गरमा गया. बताया जाता है कि ऊपर बाजार के युवकों ने हाड़ी पट्टी के युवकों को रोक कर उनके साथ धक्का-मुक्की कर दी, जिससे हाड़ी पट्टी के लोग आक्रोशित हो गये और ऊपर बाजार के युवक अनिकेत के घर पर आकर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पाकर भौंरा पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उसके बाद पुलिस ने अनिकेत गुप्ता की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह घर में नहीं मिला. इस घटना को लेकर दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त है. भौंरा हाड़ी पट्टी के युवक राहुल हाड़ी ने भौंरा ओपी में अनिकेत व सोनू पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है. वहीं तनाव को देखते हुए ऊपर बाजार में शाम तक पुलिस तैनात थी. इधर, दोनों पक्ष के गणमान्य लोग देर शाम को भौंरा ओपी पहुंच कर मामले में सुलह कराने का प्रयास कर रहे थे. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version