बीसीसीएल का कोयला लेकर अन्यत्र जा रहे दो हाइवा जब्त, चार गये जेल

बीसीसीएल का हाइवा जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 12:55 AM
an image

बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच से मंगलवार की रात कोयला लोडिंग कर निकले दो हाइवा सुदामडीह पांच नंबर रेलवे साइडिंग के बजाये चेक पोस्ट पार कर बलियापुर पहुंच गया. इसकी सूचना मिलते ही सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत व बलियापुर थानेदार आशीष भारती ने दोनों हाइवा को जब्त कर लिया है. हाइवा जेएच 02 एएक्स- 3702 व जेएच 02 एजेड 8773 पर 20-20 टन कोयला लदा है. पुलिस ने दोनों हाइवा के चालक व खलासी से कागजात मांगा तो, कागजात नहीं दिखाया. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

पीओ ने ट्रांसपोर्टर से जवाब मांगा

: इस संबंध में पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय ने ट्रांसपोर्टर से जवाब मांगा है. कहा है कि दोनों हाइवा पर नौ जुलाई को भौंरा फोर ए पैच में कोयला लोड हुआ था, लेकिन 10 जुलाई तक सुदामडीह साइडिंग नहीं पहुंचा.

बलियापुर के सॉफ्ट कोक भट्ठा में छापा, 250 टन कोयला जब्त

बलियापुर अंचल अधिकारी सुंदीप एक्का ने बुधवार को थाना क्षेत्र के निचितपुर स्थित मेसर्स शिव इंडस्टरीज सॉफ्ट कोक भट्ठा में छापेमारी कर करीब छाई सौ टन कोयला जब्त किया है. सीओ श्री एक्का को भट्ठा में चोरी का कोयला खपाये जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की है. सीओ ने बताया कि भट्ठा में ढाई सौ टन कोयला जब्त किया गया है. जब्त कोयले के बाबत कुछ कागजात सीओ को दिखाया गया है. इस संबंध में सीओ श्री एक्का ने बताया कि जब्त कोयले की जांच चल रही है. खनन विभाग को लिखा जा रहा है. फिलहाल उक्त भट्ठा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version