अवैध कोयला लदे दो हाइवा जब्त, तीन गिरफ्तार

अशोक सिंह और पिंटू सिंह के इशारे पर एना आउटसोर्सिंग से गोविंदपुर भेजा जा रहा था अवैध कोयला

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:42 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद पुलिस ने शनिवार की देर रात बस स्टैंड के पास छापेमारी कर अवैध कोयला लदे दो हाइवा जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गोविंद कर्माकार, संतोष भुइंया व नारायण बाउरी हैं. बताया जाता है कि एसएसपी एचपी जनार्दनन को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला की तस्करी की जा रही है. इसके बाद डीएसपी ( लॉ एंड ऑर्डर) दीपक कुमार के नेतृत्व में धनबाद थाना व बैंकमोड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बस स्टैंड के समीप से अवैध कोयला लदा दो हाइवा (जेएच 10 एजेड-3282 व जेएच 10 एजेड -8077) को जब्त किया. इनपर करीब 40 टन कोयला था. पुलिस ने जानकारी जुटायी, तो पता चला कि अशोक सिंह और पिंटू सिंह के इशारे पर अवैध कोयला लदा दोनों हाइवा एना आउटसोर्सिंग से बैंक मोड़ होते हुए गोविंदपुर भेजा जा रहा है. हाइवा भी इन्हीं का है. छापामारी में धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, बैंकमोड़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वकार हुसैन भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version