बैंक मोड़ थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी मिले डेंगू संभावित
बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी संभवत: डेंगू की चपेट में है. दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
वरीय संवाददाता, धनबाद.
बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी संभवत: डेंगू की चपेट में है. डेंगू संभावित दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दोनों की एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दोनों पुलिसकर्मियों के डेंगू संभावित होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दी है. जानकारी के अनुसार लगातार बुखार से पीड़ित होने पर गुरुवार को बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार व अन्य पुलिसकर्मी जोड़ाफाटक रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. किट के माध्यम से हुए एनएस वन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बता दें कि दोनों पुलिसकर्मियों के डेंगू संभावित होने पर स्वास्थ्य विभाग एलाइजा जांच के लिए उनका सैंपल लेगा. एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दोनों पुलिस कर्मियों के सैंपलों की एलाइजा जांच होगी. एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर बैंक मोड़ थाना परिसर समेत दोनों पुलिसकर्मियों के घर व आसपास के इलाकों में कंटेनर सर्वे चलाया जायेगा. इस दौरान फोगिंग, लार्वानाशी दवा का छिड़काव समेत आसपास रहने वाले बुखार से पीड़ित लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है