अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक जख्मी

बरवाअड्डा में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, धनसार में टोटो से गिरने से युवक की गयी जान

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 1:56 AM

शहर में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक कुर्मीडीह हीरक रोड में मंगलवार की रात बाइक संख्या जेएच 10 सीजी 4290 पर सवार ने पैदल अपने घर जा रहे सहारजोरी गांव निवासी मजदूर मंगरु राय को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. घटना में मंगरु राय की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार वासेपुर गफ्फार कालोनी निवासी तबरेज आलम घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मंगरु को एसएनएमएमएमसीएच धनबाद ले गयी. जहां डाक्टरों ने मृत मृत घोषित कर दिया. मंगरु राय मजदूरी कर वापस अपने घर जा रहे थे. इस दौरान घटना घटी. मिली जानकारी के तबरेज आलम महिन्द्रा शोरूम में काम करता. शोरूम से काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे. बाइक सवार तबरेज आलम को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. धनसार थाना क्षेत्र बरमसिया पुल मार्ग पर मंगलवार को एक टोटो से गिरकर 45 वर्षीय छोटू रविदास घायल हो गया. उसे एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छोटू डहुवाटाड़ का रहने वाला बताया जाता है. वह हीरापुर से अपने घर आ रहा था, तभी यह घटना घटी. ऑफलाइन टेंडर पर जिप उपाध्यक्ष ने उठाये सवाल फोटो मुख्य संवाददाता धनबाद जिला परिषद में ऑफलाइन-ऑन लाइन टेंडर का विवाद शुरू हो गया है. जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी ने इसपर सवाल उठाते हुए डीसीसी से कारण स्पष्ट करने का आग्रह किया है. डीडीसी को पत्र लिखकर पूछा है कि निविदा आमंत्रण सूचना 2-2024-25 का ऑफलाइन के माध्यम से टेंडर प्रकाशित किया गया. जबकि विभागीय निदेश के आलोक में सभी योजनाओं का ऑनलाइन के माध्यम से निविदा प्रकाशित किया जाना है. उक्त निविदा किसके कहने पर ऑफलाइन के लिए प्रकाशित की गयी. पुन: ऑफ लाइन टेंडर को रद्द कर दिया गया. इस कारण विकास योजना के कार्यान्वयन में अनावश्यक विलंब हो रहा है. दूसरी ओर जिला परिषद बोर्ड की बैठक 27 जून 2024 को हुई थी. एक माह से अधिक समय बीत चुका है, परंतु सदस्यों द्वारा सदन में उठाये गये समस्याओं का निदान अब तक नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version