Dhanbad News: 20 नवंबर को होने वाले बाघमारा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाघमारा बीडीओ सह सहायक चुनाव अधिकारी लक्ष्मण यादव ने बताया कि कि 43 बाघमारा विस चुनाव को लेकर कुल 355 बूथों को 36 सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 355 बूथों का रूट चार्ज धनबाद पॉलिटेक्निक डिस्पैच केंद्र को भेज दिया गया है.
सभी बूथों के सत्यापन का काम पूरा
सभी बूथों का सत्यापन कर उसका अध्ययन करते हुए अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य बूथों की सूची सौंप दी गयी है. जिन बूथों में वेव कास्टिंग व महिला बूथ बनाना है उस पर सभी बीएलओ से रिपोर्ट के आधार पर इस दिशा में तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि बाघमारा में 355 बूथों पर दो लाख 98 हज़ार 993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता एक लाख 57 हज़ार 450 तथा महिला मतदाता एक लाख 41हज़ार 542 है. वहीं दिव्यांग वोटर 3029, थर्ड जेंडर एक, सीनियर सिटीजन 746 तथा सर्विस वोटर 581 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है