बरारी से दो लॉटरी टिकट विक्रेता पकड़ाये, पूछताछ

अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता पकड़ाये, पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:29 AM

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी में जोड़ापोखर पुलिस ने छापेमारी कर दो अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि बरारी में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचा जा रहा है. पुलिस ने जाल बिछाकर विक्रेता छोटू व एक अन्य को पकड़ा. पुलिस ने छोटू की निशानदेही पर झरिया ऊपर कुल्ही के मुख्य सरगना समीर के यहां छापेमारी शुरू की. कितना का टिकट पकड़ाया है, इसकी सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है.

झरिया के दुकानदार व स्टाफ को ले गयी देवघर पुलिस

झरिया शहर के गद्दी ग्वाला मोबाइल मार्केट से देवघर के पथरोल थाना की पुलिस ने रविवार की रात झरिया पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दुकानदार मुन्ना सिंह व उसके स्टाफ अमित वर्मा को हिरासत में लिया. पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी. मामला देवघर में दो लाख रुपए की लूट से जुड़ा हुआ है.

अभियुक्त प्रमोद के घर पर चिपकाया इश्तेहार

न्यायालय के आदेश पर तिसरा पुलिस ने सोमवार को कांड के फरार अभियुक्त प्रमोद कुमार बिंद के अलकडीहा ओपी अंदर्गत जयरामपुर आटा चक्की आवास में इश्तेहार चिपकाया. तिसरा थानेदार ने बताया कि धनबाद न्यायालय के आदेश पर ऐसा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version