Dhanbad News: प्रेम-प्रसंग मामले की पंचायती में दो पक्षों में भिड़ंत, तनाव
Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत चेपकिया गांव में गुरुवार रात प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.
पूर्वी टुंडी के चेपकिया गांव का मामला, पुलिस कर रही है कैंप
Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत चेपकिया गांव में गुरुवार रात प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. गांव के प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि चेपकिया गांव से एक सप्ताह पूर्व प्रेमी युगल फरार हो गये थे. प्रेमी और प्रेमिका अंतरजातीय होने के कारण दोनों के परिजन नाराज थे. युवती के परिजनों ने युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. युवती पोस्ट ग्रेजुएट है जबकि युवक मध्य विद्यालय तक पढ़ा है और वह हिमाचल प्रदेश में किसी कंपनी में काम करता है. हालांकि दोनों बालिग होने के कारण तीन दिन पूर्व प्रेम विवाह कर महिला थाना में सरेंडर कर दिया. सूचना मिलने पर युवती के परिजन महिला थाना पहुंचे. वे लोग युवती घर ले जाना चाह रहे थे लेकिन प्रेमी युगल घर नहीं लौटना चाहते थे. इसके बाद युवक युवती को लेकर हिमाचल प्रदेश चला गया. इधर इस घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. मामले को लेकर गुरुवार की शाम युवक के पिता गौतम चंद्रा ने गांव में पंचायती बुलायी. पंचायती के दौरान गौतम चंद्रा के भांजे ने फ़ोन किया और जानकारी ली. साथ ही लड़की पक्ष के बारे में गाली गलौज करने लगा, जिसे भरी पंचायती में सभी ने सुन लिया. इससे लड़की पक्ष आक्रोशित हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गयी. वहां मौजूद प्रबुद्धजनों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है.गश्ती दल को भेजा गया है : थानेदार
इस संबंध में पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गश्ती दल को गांव भेजा गया है. प्रेमी और प्रेमिका का घर आमने-सामने है. इसलिए घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है