वरीय संवाददाता, धनबाद.
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित की जा रही 23वीं जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेने 35 सदस्यीय दल शुक्रवार को कोयंबटूर पहुंच चुका है. इस टीम में धनबाद के दो खिलाड़ी शामिल हैं. 60 किलो भार वर्ग में अभिजीत सिंह व महिला 60 किलो भार वर्ग में अराध्या श्रीवास्तव को शामिल किया गया है. तमिलनाडु वुशु एसोसिएशन और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता 26 से 31 जुलाई तक होगी.वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन : इस जूनियर प्रतियोगिता के
दौरान वर्ल्ड जूनियर वुशु प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. चयनीत खिलाड़ी ब्रूनेई में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयन ट्रायल एक अगस्त को आयोजित होगा.धनबाद जिला वुशु संघ के अध्यक्ष तेज प्रकाश मिश्रा, महासचिव दिनेश यादव, ब्रह्मदेव यादव, राहुल आनंद, अजय कुमार सिंह, महावीर प्रसाद महतो, महेंद्र प्रताप, मंटू पांडे, अभिषेक पांडे, डॉ मनोज कुमार ठाकुर आदि ने झारखंड टीम को शुभकामनायें दी हैं. झारखंड टीम के मैनेजर बासुदेव टोप्पो, रोशन रजक और मृत्युंजय कुमार राय होंगे. निशांत तिर्की कोच होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है