बाइक से चार किलो गांजा ले जा रहे दो तस्कर पकड़ाये
गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
तेतुलमारी पुलिस ने क्ति चौक से कांको जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह चेकिंग के दौरान बाइक में दो बैग में अलग-अलग पैकेट में भरे गये चार किलो गांजा बरामद किया. इस दौरान ले जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. ने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 सीएच 3101 तथा दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पकडे़ गये तस्कर उमाशंकर सिंह उर्फ़ सूरज (उम्र 23 वर्ष) जगजीवन नगर सरायढेला तथा दूसरा आकाश शर्मा (उम्र 26 वर्ष) नूतनडीह जगजीवन नगर सरायढेला का निवासी है. उक्त जानकारी बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने तेतुलमारी थाना में प्रेसवार्ता में शनिवार को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका कौन रिसीवर है, इसका अनुसंधान कर रहे हैं. गैंग के पीछे जो भी गिरोह है, उसका पर्दाफाश करेंगे. तेतुलमारी पुलिस ने दोनों के खिलाफ कांड संख्या 36/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की. छापामारी टीम में थाना प्रभारी, सअनि श्रवण राम, आरक्षी नारायण महतो, चन्दन कुमार महतो व चालक प्रमोद कुमार तिवारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है