संवाददाता, धनबाद.
गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनोंं का परिचालन किया जा रहा है. इस क्रम में और 19 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. इसकी घोषणा की गयी है. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं. इसे समर स्पेशल का नाम दिया गया है. दो ट्रेनें धनबाद स्टेशन होकर और एक ट्रेन गोमो होकर चलने वाली है. गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा-धनबाद-रांची के रास्ते चलेगी. ट्रेन 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल समर स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून तक हर सोमवार को सिकंदराबाद से रात 10.00 बजे खुलकर बुधवार की शाम 04.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रक्सौल से 03.15 बजे खुलकर शुक्रवार को शाम 07.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे. वहीं गाड़ी संख्या 08624/08623 रांची-इस्लामपुर-रांची समर स्पेशल बोकारो-गोमो-गया-पटना के रास्ते चलेगी. 08624 रांची-इस्लामपुर समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को रांची से 08.20 बजे खुलकर शाम 04.10 बजे पटना रुकते हुए शाम 07.10 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी. वापसी में 08623 इस्लामपुर-रांची समर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को इस्लामपुर से रात 09.50 बजे खुलकर शनिवार को 12.05 बजे पटना जं. रुकते हुए रविवार की सुबह 09.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के 17 कोच होंगे. इसके अलावा गाड़ी संख्या 08014/08013 रांची-भागलपुर-रांची समर स्पेशल को बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते चलाया जायेगा. 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रांची से रात 11.25 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को भागलपुर से दोपहर 02.30 बजे खुलकर अगले दिन तड़के 03.30 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे.