– ब्लॉक दो ओसीपी में खड़े दो टिपर में स्वत: आग भड़की, जलकर खाक

ब्लॉक दो में खड़े दो टिपर में तामपान के कारण लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 5:45 PM

डेढ़ करोड़ की संपत्ति का नुकसान, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू बढ़ते तापमान के कारण इंजन में शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान बाघमारा. एकीकृत ब्लॉक दो ओसीपी में संचालित खेमका कैरियर आउटसोर्सिंग कंपनी कैम्पस में गुरुवार को 12.30 बजे मेंटेनेंस के लिए खड़े दो वोल्वो टिपर संख्या 37 एवं 62 में तापमान बढ़ने से अचानक दोनों गाड़ी में आग लग गयी. आग इतनी भयंकर थी आधे घंटे के अंदर ही दोनों टिपर जलकर खाक हो गये. बताया जाता है कि तापमान बढ़ने से गाड़ी के इंजन में शॉट सर्किट हो गयी और केबिन में आग पकड़ ली. डीजल टैंकर में आग पकड़ने के बाद आग विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते वोल्वो के सभी टायर ब्लास्ट कर गये. दोनों वोल्वो के 16 टायर जलकर खाक हो गये. सूचना पर तुरंत ब्लॉक दो ओसीपी के सुरक्षा पदाधिकारी एक टैंकर एवं एक दमकल के साथ पहुंचे. खेमका कैरियर कंपनी का एक टैंकर भी आग बुझाने में भिड़ गये. आग पर काबू पाने में हो रही परेशानी को देखते हुए बरोरा क्षेत्र से भी एक टैंकर मंगाया गया. काफी मशक्कत के बाद मजदूर एवं प्रबंधकीय टीम ने डेढ़ घंटे के बाद चार टैंकर पानी के सराहे आग पर काबू पा लिया. टिपर के ऑपरेटर के अनुसार दोनों वोल्वो रनिंग कंडीशन में था. लंच आवर में रूटीन मेंटेनेंस के लिए कैम्पस में खड़ा किया गया था. तापमान बढ़ने से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुई. घटना के वक्त सभी ऑपरेटर खाना खा रहे थे. मेंटेनेंस मजदूर भी लू से बचने के लिए छावनी में आराम कर रहे थे. अगलगी में करीब डेढ़ करोड़ का संपत्ति का नुकसान हुआ है. कंपनी प्रबंधक एस ठाकुर का कहना है कि इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हुई है. तापमान बढ़ने के कारण ही बैट्री में शॉट सर्किट हुई है. वोल्वो रनिंग कंडीशन में थे. मेंटेनेंस में किसी तरह की गड़बड़ी नही हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version