भट्ठा से जब्त कोयला लदे ट्रैक्टर.
Dhanbad News: निरसा पुलिस ने चापापुर कांटा वन स्थित कोयला भट्ठा में छापेमारी में पांच टन अवैध कोयला लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है.Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर कांटा वन के समीप एमएस दास इंटरप्राइजेज कोयला भट्ठा में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला व निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने रविवार को छापेमारी कर पांच टन अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इस संबंध में निरसा थाना में नामजदों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसपास के अवैध खनन स्थलों से रात के अंधेरे में उक्त भट्ठा में अवैध कोयला पहुंचाया जा रहा है. पुलिस पांच टन कोयला लदा दो ट्रैक्टरों को जब्त किया. फैक्ट्री परिसर में करीब एक सौ टन कोयला रखा हुआ मिला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री संचालक द्वारा कोयला का कागजात प्रस्तुत किया गया है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि भट्टा में छापेमारी की गयी है. कोयला से जुड़े कुछ कागजात दिया गया है. जांच चल रही है. इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है