पहले पानी भरने के सवाल पर दो महिलाएं भिड़ीं, जलमीनार में भी की तोड़फोड़

पानी भरने के सवाल पर भिड़ीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:30 PM

बरोरा. बाघमारा प्रखंड की निचितपुर पंचायत दो स्थित आमडीह बस्ती में मिनी जलमीनार से पानी भरने को लेकर दो महिलाओं के बीच विवाद हो गया. इससे जलमीनार की पाइप टूट गयी. बिजली बाधित हो जाने से जलापूर्ति बाधित हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं के खिलाफ जलमीनार की पाइप तोड़ने की शिकायत बरोरा पुलिस से की है. इधर झगडे में शामिल दोनों महिलाओं ने भी एक दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज एवं मारपीट की शिकायत पुलिस से की है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय आमडीह स्थित जलमीनार से सोमवार शाम दोनों महिलाएं पानी भरने गयी थी. इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों का ग़ुस्सा जलमीनार की पाइप पर फूट पडा. एक महिला ने पाइप तोड दी,तो दूसरी महिला ने बिजली तार काट डाला. इससे विद्यालय में पानी के लिए बच्चों के अलावा ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद एमडीएम बनाया गया. मुखिया फागू महतो ने भी घटना की पुष्टि की है. दोनों महिलाओं में एक जलसहिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version