धनबाद.
झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास रहने वाली महिला मुकुंदा देवी (58 वर्ष) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह उसका अपने पति गोपाल नाथ शर्मा के साथ विवाद हुआ था. पति के अनुसार पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद वह घर से निकल गये. इसी बीच उनकी बेटी घर पहुंची और देखा की मां की तबीयत बिगड़ रही है. पूछने पर मुकुंदा देवी ने जहर खाने की बात बतायी. बेटी ने तत्काल अपने पिता गोपाल नाथ शर्मा को फोन पर जानकारी दी और मां को स्थानीय नर्सिंग होम ले गये. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने महिला के जहर खाकर आत्महत्या करने की जानकारी सरायढेला थाना को दे दी है.निरसा में विवाहिता ने फांसी लगायी
निरसा थाना क्षेत्र के बरइगढ़ा निवासी फुल कुमारी मुर्मू (19 वर्ष) ने शुक्रवार को बरइगढ़ा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के पति वकील मरांडी के बयान पर सरायढेला पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. मृतका का मायका टुंडी में है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी है. मृतका के पति वकील मरांडी ने बताया कि वह मजदूरी करता है. शुक्रवार की सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था. लगभग नौ बजे परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके फंदे से झूलने की जानकारी दी. इस पर वह तुरंत घर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर स्थानीय सीएचसी ले गए. जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति के बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है