Loading election data...

धनबाद के दो युवकों की दामोदर नदी में डूबकर मौत, दो बच निकले

दोनों मृतक मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के थे रहनेवाले

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:57 AM

झरिया कोइरीबांध निवासी मणिशंकर केशरी की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने गये थे मोहलबनी मुक्तिधाम

दोनों मृतक मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के थे रहनेवाले

प्रतिनिधि, जोड़ापोखर

दामोदर नदी के मोहलबनी मुक्ति धाम घाट पर शुक्रवार को नहाने के क्रम में मनईटांड़ कुम्हारपट्टी के दो युवकों की मौत डूबने से हो गयी. टुनटुन तांती के पुत्र सचिन कुमार (20) व प्रेम कुमार आर्य के पुत्र करण कुमार आर्य (21) कोइरीबांध झरिया निवासी मणिशंकर केशरी की मां नीलम देवी के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. सुदामडीह व अमलाबाद पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला गया. 108 एम्बुलेंस मंगाकर उन्हें चासनाला सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. सुदामडीह पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मणिशंकर की हीरापुर में होमियोपैथिक दवा की दुकान है. दोनों मृतक भी इसी कारोबार से जुड़े थे.

सीतानाला घाट पर फंस गये भंवर में : मणिशंकर केशरी की मां का दाह संस्कार दामोदर नदी के मोहलबनी मुक्ति धाम घाट पर किया जा रहा था. अंतिम संस्कार के बाद चार युवक स्नान करने नदी के दूसरे छोर सीतानाला घाट पर चले गये. इस दौरान सचिन कुमार व करण कुमार आर्य पानी के भंवर में फंस कर डूबने लगे. मनईटांड़ धनबाद निवासी प्रीतम मिश्रा व एक अन्य युवक किसी तरह पानी से निकल गये. इधर दोनों युवकों के पानी में डूबने का शोर सुनकर दाह संस्कार में आये लोगों में अफरातफरी मच गयी. सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया.

(पढ़ें पेज…..भी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version