23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के दो युवक इसरो में देंगे सेवा

धनबाद के दो युवकों का चयन इसरों में हुआ है. इनमें मटकुरिया गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा के समीप रहने वाले पलविंदर सिंह और बलियापुर निवासी हर्ष सरिया शामिल हैं. दोनों वहां वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवा देंगे.

धनबाद के मटकुरिया गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा के समीप रहने वाले पलविंदर सिंह ने इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी तुरुअनंतपुरम (केरल) से बीटेक की पढ़ाई पूरी कर ली है. शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में इसरो के प्रमुख ने उन्हें डिग्री सौंपी है. जल्द ही वह इसरो में योगदान देने वाले हैं. उनके पिता हरमिंदर सिंह भी चाहते हैं कि उनका बेटा पलविंदर सिंह इसरो में ही सेवा दे. उनकी इस उपलब्धि पर पिता हरमिंदर सिंह व माता बलविंदर कौर में हर्ष है. मटकुरिया रोड में हरमिंदर सिंह की मोटर पार्ट्स की दुकान है. पलविंदर का छोटा भाई अवनीत सिंह आइआइटी आइएसएम से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है. डी-नोबिली से हुई है पढ़ाई : मटकुरिया निवासी पलविंदर सिंह की पढ़ाई डी-नोबिली सीएमआरआइ से हुई है. 12वीं के बाद उनका चयन बीटेक के लिए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएसटी) केरल में हो गया. 2020 में एडमिशन हुआ. इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री पूरी की है.

इसरो में चयन में बलियापुर में हर्ष :

वहीं बलियापुर के स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल के पोता व गिरधर वस्त्रालय के संचालक संजय कुमार अग्रवाल व सुनीता के पुत्र हर्ष सरिया का इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन (इसरो) में वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है. इस उपलब्धि से बलियापुर में हर्ष है. हर्ष की बहन अंकिता सरिया कानून की पढ़ाई कर रही है. दादी कौशल्या देवी गृहिणी व चाचा संदीप अग्रवाल व्यवसायी हैं. उसने 10वीं तक की पढ़ाई डी-नोबिली सिंदरी व 12वीं डी-नोबिली डिगवाडीह से पूरी की. 2020 में आइआइएसटी तिरुअनंतपुरम से एरो स्पेस इंजीनियरिंग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें