Dhanbad News : बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक की गयी जान, तीसरा घायल

Dhanbad News : बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक की गयी जान, तीसरा घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:58 PM

Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के भोजूडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. एक युवक की मौत घटनास्थल पर, जबकि दूसरे की इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. एक अन्य घायल है. घटना बुधवार रात सात बजे के आसपास की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टुंडी-गोविंदपुर मुख्य पथ को टायर जलाकर जाम कर दिया. सभी मुआवजे की मांग कर रहे थे. देर रात काफी मशक्कत के बाद प्रशासन की पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता हुई, उसके बाद जाम हटाया गया. बीडीओ विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों के परिजनों को पारिवारिक लाभ के अलावा सरकार से मिलने वाले लाभ दिया जायेगा. बस पकड़े जाने पर परिजनों को इंश्योरेंस का लाभ भी दिलवाया जाएगा. वार्ता में मुखिया जयनारायण मंडल, झामुमो नेता सुनील बेसरा, अनवर अंसारी के अलावा कई ग्रामीण और प्रशासन की ओर से बीडीओ और थाना प्रभारी मौजूद थे.

एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक

बताया जाता है कि कपासटांड़ के रूबिसन बास्की, पिता मोनो बास्की, दोमुंडा के मीरुलाल मुर्मू और खाखूडीह के रंजन मुर्मू एक ही बाइक से भोजूडीह जा रहे थे. पहुंचने के पूर्व मंदिर के पास तीव्र गति से जा रही एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे रूबिसन बास्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो घायल हो गये. सूचना पर पहुंची टुंडी पुलिस ने दोनों घायलों को धनबाद भेजा, लेकिन रास्ते में मीरूलाल मुर्मू की मौत हो गयी. उसका शव एसएनएमएमसीएच में ही है. इधर, घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार दुर्घटना कर भाग रही बस को ताराटांड़ में पकड़ लिया गया है. टुंडी : बरात से लौट रही सूमो पोल से टकरायी टुंडी. गिरिडीह-गोविंदपुर मार्ग पर कोलहर स्थित बाइक शोरूम के पास बुधवार की सुबह बरात से लौट रही सूमो बिजली पोल से टकरा गयी. इससे उस पर सवार कुछ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि चालक को झपकी आने के कारण घटना हुई. सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सूमो को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने उस पर सवार लोगों को दूसरे वाहन से गंतव्य भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version