नावाडीह में यूजी केबल जला, 24 घंटे बिजली गुल
गर्मी में परेशान रही तीन हजार की आबादी, अन्य इलाकों में भी होती रही लोडशेडिंग
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 8:35 PM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
नावाडीह इलाके में रहने वाले लोगों को बुधवार और गुरुवार को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. नावाडीह में जेबीवीएनएल का 11 केवीए का केबल जल जाने से बुधवार को गुल हुई बिजली गुरुवार शाम को लौटी. बुधवार की शाम लगभग चार बजे रामनवमी के अखाड़ा जुलूस को लेकर नावाडीह अंतर्गत बिनोद बिहारी चौक, आरके नगर, ओमकार सिटी समेत विभिन्न इलाकों की बिजली काट दी गयी थी. रात लगभग 10 बजे इलाके की बिजली सप्लाई शुरू की गई. इसके कुछ देर बाद ही जेबीवीएनएल के 11 केवीए अंडर ग्राउंड केबल में जल जाने से पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई. बुधवार की रात इसकी मरम्मत नहीं हो पायी. जेबीवीएनएल अधिकारियों ने गुरुवार सुबह मरम्मत का काम शुरू कराया. शाम लगभग छह बजे केबल को दुरुस्त कर इलाके की बिजली सप्लाई शुरू की गई. ऐसे में नावाडीह व आसपास के इलाके में लगभग तीन हजार की आबादी प्रभावित रही.
हर आधे घंटे पर बिजली ट्रिप होने से लोग परेशान रहे :
गुरुवार को शहर के अन्य इलाकों में भी उपभोक्ता भी बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से परेशान रहे. गुरुवार की दोपहर गर्मी बढ़ने के साथ ही ओवरलोड की समस्या शुरू हो गई. इससे शहर के विभिन्न सबस्टेशन अंतर्गत इलाकों में लाइन ट्रिप होना शुरू हो गया. कई इलाकों में हर आधे घंटे पर लाइन ट्रिप हो रही थी. ऐसे में लोगों को गर्मी में काफी परेशानी हुई.
फ्यूज व जंफर में खराबी के साथ कई इलाकों में टूटे तार:
ओवरलोड के कारण गुरुवार को जहां शहर के विभिन्न जगहों पर लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज व जंफर में खराबी आने की सूचना सुबह से रात तक जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गई. वहीं ओवरलोड के कारण मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, पुराना बाजार, वासेपुर, बापू नगर आदि जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए. ऐसे में लोगों को घंटों बिजली का संकट झेलना पड़ा.